Porsche Taycan: पुणे में जिस पोर्शे EV से हुआ एक्सीडेंट, करोड़ों में उसकी कीमत, रेंज 678 km

Porsche Accident Pune: रविवार को पुणे में पोर्शे टायकन इलेक्ट्रिक कार चला रहे एक नाबालिग ने एक्सीडेंट में दो लोगों की जान ले ली. टायकन एक लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है जिसकी कीमत कई करोड़ रुपये है. यह दुनिया में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कारों में शामिल है. आइए एक नजर डालते हैं इसके फीचर्स और कीमत पर.

बीते रविवार को पुणे में एक दर्दनाक हादसे में दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स की जान चली गई. पोर्शे की लग्जरी इलेक्ट्रिक कार टायकन से हुए एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले मृतकों के नाम अनीश अवधिया और अश्विनी कोस्टा हैं. इस कार को पुणे के एक नामी बिल्डर का नाबालिग बेटा चला रहा था. नशे में धुत्त इस नाबालिग की लापरवाह ड्राइविंग की वजह से दो मासूमों को जान से हाथ धोना पड़ा. हम यहां जिस पोर्शे टायकन की बात कर रहे हैं वह दुनिया की सबसे मशहूर लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों में से एक है.

पोर्शे टायकन की कीमत करोड़ों में है और यह बेहतरीन रेंज के साथ आती है. यह एक स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार है जिसके तीन मॉडल- स्पोर्ट सैलून, स्पोर्ट टूरिज्मो और क्रॉस टूरिज्मो की बिक्री होती है. 4,963 mm लंबाई, 1,966 mm चौड़ाई, 1,379 mm हाइट और 2,900 mm व्हीलबेस के साथ पोर्शे टायकन आपको शानदार राइडिंग एक्सपीरियंस देती है.

Porsche Taycan: बैटरी और रेंज

पोर्शे की शानदार इलेक्ट्रिक कार 79.2 kWh बैटरी बैक के साथ आती है. यह बैटरी पैक कार को बेहतर परफॉर्मेंस देने में मदद करता है. एक बार फुल चार्ज होने पर पोर्शे टायकन 678 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. वहीं, मात्र 4.8 सेकेंड में ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे में जिस पोर्श टायकन से एक्सीडेंट हुआ वो 200 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ रही थी.

Porsche Taycan: फीचर्स

पोर्शे टायकन में सीट हीटिंग, ISOFIX, एंटी-थेफ्ट व्हील बोल्ट्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, हेड रेस्ट, मल्टीफंक्शन स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील, थ्री-पॉइंट ऑटोमैटिक सीट बेल्ट्स, फैब्रिक रूफ लाइनिंग, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन, पार्क असिस्ट, रिवर्सिंग कैमरा, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन किपिंग और एक्टिव स्पीड लिमिट असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Porsche Taycan: कीमत

इसमें एडवांस्ड क्लाइमेट कंट्रोल (2 जोन), एंबियंट लाइटिंग, नॉन-स्मोकिंग पैकेज, एयरबैग, वायरलेस चार्जिंग, साउंड पैकेज आदि जैसी खूबियां हैं. इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घंटा है. भारत में पोर्शे टायकन की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.61 करोड़ रुपये से लेकर 2.44 करोड़ रुपये तक है.

Leave a comment