Hermosa Furniture: हमारे देश भारत में आज के समय में प्रतिदिन कोई न कोई अपना नया बिज़नेस जरूर शुरू कर रहा हैं और यही कारण हैं कि आज देश में नए Startups की गिनती बढ़ती जा रही हैं। अगर बात करें Unicorn Startups की तो इस समय भारत में 100 से अधिक ऐसे Startups हैं जो Unicorn की श्रेणी में आते हैं।
Startups की दुनिया में इस समय हर इंडस्ट्री के Startup बहुत अच्छा कर रहे हैं और इसी में इंटीरियर डिजाइनिंग अथवा होम फर्निशिंग इंडस्ट्री भारत में बहुत तेजी से आगे बढ़ती जा रही हैं। इसी इंडस्ट्री में एक 25 साल के उद्योगपति ने 150 करोड़ रुपए का ब्रांड बनाया हैं, साथ में इंटीरियर डिजाइनिंग इंडस्ट्री के नामी उद्योगपति गौरी खान ने उसे अपना बिज़नेस पार्टनर भी बना लिया हैं।\
25 साल की उम्र में बनाया 150 करोड़ का ब्रांड
साल 2018 में मुंबई के रहने वाले प्रांजल अग्गरवाल ने Hermosa Design Studio नाम से एक फर्नीचर और होम डिजाइनिंग का ब्रांड शुरू किया था, जिस ब्रांड की वैल्यू आज 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की हैं। Pranjal Aggarwal ने इस बिज़नेस को इसलिए शुरू किया ताकि वह एक Affordable कीमत में लोगो को इंटीरियर और फर्नीचर डिज़ाइन करके दें सके।
Hermosa Design Studio को Hermosa Furniture के नाम से भी जाना जाता हैं। Hermosa Furniture के ज्यादातर प्रोडक्ट्स हाई ब्रांड्स को Import किए जाते हैं साथ ही में इस ब्रांड का Target टियर 2 सिटीज के लोगो के साथ काम करना हैं।
इस समय Hermosa Furniture हर साल 13 करोड़ रुपए से ज्यादा का Revenue बना रहा हैं, जिसके कारण इस ब्रांड की वैल्यू 5 सालों के अंदर आज 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की हैं।