खास बातें
DC vs RR Indian Premier League 2024 Highlights: आईपीएल 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से था। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 201 रन ही बना सकी।
लाइव अपडेट
दिल्ली ने राजस्थान को हराया
आईपीएल 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया है। दिल्ली की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 221 रन बनाए थे। अभिषेक पोरेल ने सबसे ज्यादा 65 रन की पारी खेली थी। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 201 रन ही बना सकी। कप्तान संजू सैमसन ने 46 गेंद में 86 रन बनाए। उनके आउट होने पर विवाद हुआ।
यह राजस्थान की टीम की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें एक रन से हराया था। वहीं, दिल्ली की यह 12 मैचों में छठी जीत रही। उसके 12 अंक हैं। टीम छठे से पांचवें स्थान पर आ गई है। वहीं, राजस्थान की टीम को प्लेऑफ के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। उसके 16 अंक हैं। दिल्ली का अगला मैच 12 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चिन्नास्वामी में है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम 12 मई को ही चेन्नई सुपर किंग्स से चेपॉक में भिड़ेगी।
11:09 PM, 07-MAY-2024
DC vs RR Live: डोनोवन फरेरा और अश्विन आउट
18वें ओवर में कुलदीप ने डोनोवन फरेरा को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह एक रन बना सके। ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप ने अश्विन को कैच आउट कराया। अब राजस्थान को 12 गेंद में 37 रन की जरूरत है। फिलहाल रोवमन पॉवेल और ट्रेंट बोल्ट क्रीज पर हैं।
11:00 PM, 07-MAY-2024
DC vs RR Live: सैमसन आउट
16 ओवर के बाद राजस्थान ने चार विकेट गंवाकर 170 रन बना लिए हैं। टीम को 24 गेंद में 52 रन की जरूरत है। सैमसन 46 गेंद में 86 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और छह छक्के लगाए। हालांकि, सैमसन के विकेट पर विवाद है। शाई होप ने उनका कैच लिया। थर्ड अंपायर ने चेक कर सैमसन को कैच आउट करार दिया। हालांकि, वीडियो रिप्ले देखने पर ऐसा लगा कि गेंद बाउंड्री रोप को टच कर रही थी। सैमसन भी यकीन नहीं कर पाए और अंपायर से बहस भी की।
10:41 PM, 07-MAY-2024
DC vs RR Live: सैमसन की तूफानी बल्लेबाजी
राजस्थान और दिल्ली के बीच मुकाबला रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। 14 ओवर के बाद राजस्थान ने तीन विकेट पर 148 रन बना लिए हैं। फिलहाल संजू सैमसन 38 गेंद में 79 रन और शुभमन दुबे छह गेंद में 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 45 रन की साझेदारी हो चुकी है। राजस्थान को 36 गेंद में अब 74 रन की जरूरत है। पिछले दो ओवर में 35 रन बने हैं और राजस्थान की टीम ने वापसी की है।
10:28 PM, 07-MAY-2024
DC vs RR Live: सैमसन का अर्धशतक
सैमसन ने इस सीजन का पांचवां और आईपीएल करियर का 25वां अर्धशतक पूरा किया। 12 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर तीन विकेट पर 113 रन है। राजस्थान को अब 48 गेंद में 109 रन की जरूरत है। फिलहाल संजू सैमसन 57 और शुभम दुबे एक रन बनाकर क्रीज पर हैं।
10:23 PM, 07-MAY-2024
DC vs RR Live: राजस्थान को तीसरा झटका
राजस्थान को 103 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। रसिख डार सलाम ने रियान पराग को क्लीन बोल्ड किया। वह 22 गेंद में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 27 रन बना सके। अब राजस्थान को 54 गेंद में 119 रन की जरूरत है। फिलहाल संजू सैमसन और शुभम दुबे क्रीज पर हैं।
10:15 PM, 07-MAY-2024
DC vs RR Live: सैमसन-पराग क्रीज पर
नौ ओवर के बाद राजस्थान ने दो विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं। फिलहाल रियान पराग 14 गेंद में 15 रन और संजू सैमसन 21 गेंद में 45 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं।
10:03 PM, 07-MAY-2024
DC vs RR Live: बटलर आउट
छह ओवर के बाद राजस्थान ने दो विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। अक्षर पटेल ने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर जोस बटलर को बोल्ड किया। वह 17 गेंद में 19 रन बना सके। बटलर ने सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल सैमसन का साथ निभाने रियान पराग आए हैं।
09:58 PM, 07-MAY-2024
DC vs RR Live: बटलर-सैमसन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
पांच ओवर के बाद राजस्थान ने एक विकेट गंवाकर 57 रन बना लिए हैं। फिलहाल संजू सैमसन 16 गेंद में 41 रन और जोस बटलर 12 गेंद में नौ रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। मुकेश कुमार के इस ओवर की पहली गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स ने जोस बटलर का आसान कैच छोड़ दिया था। तब वह आठ रन पर थे। सैमसन और बटलर के बीच ्र्अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।
09:47 PM, 07-MAY-2024
DC vs RR Live: बटलर-सैमसन क्रीज पर
तीन ओवर के बाद राजस्थान ने एक विकेट गंवाकर 27 रन बना लिए हैं। फिलहाल संजू सैमसन 13 रन और बटलर सात रन बनाकर क्रीज पर हैं। यशस्वी चार रन बनाकर आउट हुए।