लाइव आईपीएल किस चैनल पर आएगा 2024 | टाटा आईपीएल 2024 किस चैनल पर आएगा

टाटा आईपीएल किस चैनल पर आएगा 2024 – वर्तमान मे आईपीएल का 17 वां सीजन खेला जा रहा। सभी 10 टीमे मिलकर 2024 के आईपीएल मे कुल 74 मैच खेलेगी। आइए इस पोस्ट मे आईपीएल लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट के बारे मे जानते है।टाटा आईपीएल के शुरुआत 2008 मे हुई थी तब 2017 तक के सारे टीवी राइट्स/अधिकार सोनी पिक्चर्स इंडिया के पास आईपीएल के टीवी राइट्स थे। वर्ष 2017-2022 तक स्ट्रीमिंग और टीवी राइट्स स्टार इंडिया के पास था। अब 2023-2027 तक की स्ट्रीमिंग राइट्स Viacom18 के पास वहीं टीवी राइट्स स्टार इंडिया के पास ही है।

आईपीएल 2024 के सारे स्ट्रीमिंग राइट्स Viacom18 के पास है इसलिए आईपीएल 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग आप जिओ सिनेमा(Jio Cinema) एप से देख सकते है। आईपीएल 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग हिन्दी इंग्लिश समेत कुल 12 भाषाओ मे होगी। वहीं चूंकि आईपीएल 2024 की टीवी राइट्स अभी भी स्टार स्पोर्ट्स के पास है इसलिए आईपीएल का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स मे होगा।

Leave a comment